ललितपुर, फरवरी 4 -- मड़ावरा। बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए लागू ओटीएस का तीसरा चरण शुरू हो गया है। जिसको लेकर विभागीय अफसर लगातार भ्रमणशील रहकर व शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि बकाएदार उपभोक्ता इसका लाभ उठाकर अपना बकाया अदा कर दें। इस दौरान यह भी बताया जा रहा है कि बकायेदार उपभोक्ताओं के पास यह आखिरी अवसर है। योजना समाप्त होने के बाद बकायेदारी होने पर कनेक्शन काटने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मड़ावरा एसडीओ विनोद कुमार राजपूत और जेई मनोज कुमार ने भ्रमण व शिविर के दौरान बताया कि तृतीय चरण 15 फरवरी तक चलेगा। इसके अन्तर्गत भुगतान पर सरचार्ज में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही किश्तों की सुविधा भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। लाभ नहीं लेने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्ता...