प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। बिजली, परिवहन सहित अन्य विभागों की जितनी धनराशि जिले के लोगों पर बकाया है, अगर वह जमा हो जाए तो ग्रामीण इलाके में 1900 गरीबों को आवास मिल सकता है। इस धनराशि से शहरी क्षेत्र में 900 गरीबों के लिए आवास बनाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं जितनी धनराशि बाकी है उससे एक छोटा अस्पताल भी बनवाया जा सकता है। जिला प्रशासन ने बिजली, निबंधन (स्टांप), परिवहन, बैंक आदि के बकायेदारों की सूची तैयार करवाई तो कुल 22 करोड़ 28 लाख 89 हजार 988 रुपये बकाया निकला। सरकारी विभागों की यह धनराशि जिन पर बकाया है उनमें से कई ऐसे संपन्न लोग भीं शामिल हैं, जो विभागों से लाखों-करोड़ों के काम का ठेका लेते हैं। जिला प्रशासन इस राशि की वसूली के लिए प्रयास कर रहा है, बकाएदारों को दो नोटिस दी जा चुकी है, नहीं देने पर इनके खिलाफ आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट...