आगरा, जून 14 -- बकाएदारों से कितनी वसूली हुई। कहां-कहां गए, इसकी डायरी कई संग्रह अमीनों पर नहीं मिलने पर प्रशासन ने नाराजगी जताई। कुछ संग्रह अमीनों की डायरी संतोषजनक नहीं पायी गई और लक्ष्य से कम वसूली की गई। दस बड़े बकाएदारों से कितनी वसूली हुई। इसका पूरा विवरण अमीनों से मांगा गया है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह ने जून माह में वसूली की समीक्षा को रोस्टर से संग्रह अमीनों को जिम्मेदारी दी है। साथ ही वसूली में तेजी लाने को निर्देशित किया। कहा कि इसमें लापरवाही मिली तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में अधिकांश संग्रह अमीनों के अभिलेख पूर्ण नहीं पाए गए। हर दिन वसूली की समीक्षा के लिए रोस्टर के हिसाब से संग्रह अमीनों को जिम्मेदारी दी गई है। पिछले माह एक संग्रह अमीन पर बकाएदार से सांठगांठ...