बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। शासन के आदेश और उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नायब तहसीलदार सदर कमलेन्द्र सिंह की टीम ने सदर तहसील में बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया। इस दौरान कई कार्रवाइयां की गईं। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में वाणिज्य कर, न्यायालय देय, विद्युत, बैंक ऋण, स्टाम्प, श्रम देय और परिवहन कर जैसे विभिन्न मदों में बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त कदम उठाए गए। बुधवार को अभियान के दौरान मेसर्स फातिमा इंटरप्राइजेज, गांधीनगर पर 4,03,500 और ब्याज के बकाए का भुगतान नहीं करने के कारण फर्म को सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त रोडवेज चौराहे के पास बकाया भुगतान के लिए एक दुकानदार को कड़ी हिदायत दी गई। सुनील सिंह और प्रेमप्रकाश सिंह बघेल की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों अपने घर पर नहीं मिले। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बक...