सहारनपुर, नवम्बर 22 -- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कॉलेज एवं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा जिला प्रदेश में रोल मॉडल बनें। उन्होंने बकाएदारों की सूची बनाकर कार्रवाई किए जाने तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा किए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योनजा के अन्तर्गत आवास आवंटन में जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए उनसे सुझाव लिए जाएं। संबंधित जनप्रतिनिधि को विधानसभावार सूची उपलब्ध करवाई जाए। प्रभारी मंत्री ...