मेरठ, नवम्बर 26 -- बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के घर कर्मचारी दस्तक दे रहे हैं। बिजलीघर से बकाएदारों को तकादा कॉल की जा रही है। बकाया राजस्व वसूली के लक्ष्य पूरे करने में अफसरों से लेकर कर्मचारी तक जुटे हैं। मेरठ जोन प्रथम और द्वितीय (मेरठ और बागपत जिलों) में बिजली उपभोक्ताओं पर करीब 350 करोड़ का बकाया है। फिलहाल बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं। यह कार्रवाई सिर्फ बड़े बकाएदारों के खिलाफ हो रही है। अब ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की जा रही है, जो लंबे समय से बिजली बिल की अदायगी नहीं कर रहे हैं। कर्मचारी तकादा कॉल कर उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करने का आग्रह कर रहे हैं। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा का कहना है एक दिसंबर से लागू होने जा रही बिजली बिल राहत योजना की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को अधि...