सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में करीब पांच दिन के बाद रविवार की भोर में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से एक बार फिर से सोनांचल के नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज होने लगी है। तेज बारिश की वजह से बकहर नदी उफान पर हैं। घोरावल-मिर्जापुर मार्ग पर बकहर नदी पर बने पुल पर पानी चढ़ने से इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। इससे इस मार्ग से गुजर रहे कांवरियों को करीब आठ किमी अतिरिक्त चक्कर लगाते हुए भैसवार मार्ग से गुजारा जा रहा है। शाम को रास्ते से डाक बम कांवरियों को भी गुजारा जाएगा। बेलन नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। हालांकि सोन नदी का जलस्तर अभी स्थिर है। चोपन स्थित केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक रविवार की सुबह सोन नदी का जलस्तर 166.92 मीटर रिकार्ड किया गया। खतरा बिंदु 171 मीटर से करीब चार मीटर नीचे सोन नदी बह रही है। बत...