नवादा, दिसम्बर 29 -- अकबरपुर, निज संवाददाता प्रखंड के बकसंडा वार्ड नंबर 5 में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर इस वार्ड में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। पेयजल और जल निकासी की समस्या से वार्ड वासियों को दो-चार होना पड़ रहा है। मोहल्ले तक आने जाने के लिए सड़क काफी बदहाल अवस्था में है। जगह-जगह सड़क पर ईट सोलिंग भी नहीं हो सकी है। कहीं-कहीं आधे अधूरे तो कहीं कुछ भी सड़क पर काम नहीं हुआ है। टोले में रहने वाले अधिकांश लोग दलित, महादलित और पिछड़ी जाति समाज के लोग रहते हैं। सभी गरीब और कुछ मध्यम परिवार से जुड़े लोग रहते हैं। इस वार्ड में विकास कार्यों को लेकर लोग प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करवाया। लेकिन जन प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में...