पटना, मार्च 9 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना जिला राजद की ओर से महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाये गए 65 फीसदी आरक्षण को लागू किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धरने में पार्टी नेताओं ने राज्य और केन्द्र की एनडीए सरकार पर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने, कोर्ट केस में फंसाने का आरोप लगाया। जिसके बाद राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस में तेजस्वी यादव काफी एग्रेसिव नजर आए। जदयू से गठबंधन की अटकलों के सवाल पर वो भड़क गए। उन्होने कहा कि किसी को कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। मेरे और लालू जी के अलावा भी इस तरह के बयान देने के लिए कोई भी अधिकृत नहीं है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि अब सीधे चुनाव होगा, आप लोगों को कौन बुद्धि देता है। आइएगा (जेडीयू) तो स्वागत करेंगे, ...