गया, सितम्बर 30 -- दुर्गापूजा व विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। मंगलवार की दोपहर बाद बोधगया थाना की पुलिस ने बकरौर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारवाई की। जिसमें पुलिस टीम सफलता मिली है। दशहरा व चुनाव में खपाने के लिए तस्कर द्वारा विदेशी शराब व केन बियर का भंडारण किया गया था। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बकरौर गांव के एक घर से पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड का करीब दो सौ बोतल विदेशी शराब व 50 केन बियर बरामद किया है। साथ ही बियर को ठंडा करने के लिए रखे गए एक फ्रिज को भी पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब व केन बियर की संख्या व मात्रा का मिलान किया...