अमरोहा, अगस्त 5 -- बकरों के पैसे को लेकर बेटों व बहू ने वृद्धा मां की बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बेटों-बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हैबतपुर बंजारा निवासी हनीफा पत्नी स्व.अख्तर अली का कहना है कि उसने अपने दो बकरे 29000 रुपये में बेचे थे। यह रकम उसने अपने गुजर-बसर के लिए रखी थी। बीती दो अगस्त की शाम करीब छह बजे बेटे अकबर, इरशाद व असगर तथा उसकी पत्नी गुलफ्शा बकरे के पैसे मांगने लगे। रुपये देने से मना किया तो आरोप के मुताबिक बेटों-बहू ने मिलकर हनीफा की पिटाई कर दी। हनीफा घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह उसे बचाया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर हनीफा के बेटे अकबर, इरशाद तथा असगर व उसकी पत्नी...