प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- कोहंडौर। थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी हुबराज का 45 वर्षीय बेटा ओम प्रकाश पैर से आंशिक दिव्यांग था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कुंए के चबूतरे पर गई बकरी हटा रहा था। अचानक पैर फिसलने से कुंए में गिर गया। परिजनों के शोर पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए और कुंए से निकालने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुंए से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे दो बेटे और एक बेटी है। पत्नी सुशीला भी दिव्यांग है। पुलिस ने बड़े बेटे सौरभ की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...