कोडरमा, अगस्त 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग स्थित त्रिदेव गैस गोदाम के पास तीखा मोड़ पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कादोडीह पंचायत के ग्राम केतरू सिंघा निवासी प्रवीण कुमार यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण अपनी भाभी के साथ प्रखंड मुख्यालय किसी कार्य से जा रहा था। रास्ते में अचानक सड़क पर एक बकरी दौड़ पड़ी, जिसे बचाने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को मरकच्चो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के समय प्रवीण ने हेलमेट नहीं पहना था। अनुमान है कि अगर हेलमेट पहना होता, तो सि...