गौरीगंज, जुलाई 21 -- अमेठी। संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी एक बकरी व्यापारी ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जामो पुलिस पर बकरी चोरी के मामले में पूछताछ करने के नाम पर पिटाई करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले में अपना मेडिकल कराए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं जामो पुलिस ने बकरी व्यापारी की पिटाई व रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है। बकरी व्यापारी नौसाद का आरोप है कि बीते 10 जुलाई को जामो पुलिस उसके बेटे इरशाद को खौंपुर से उठा कर ले गई। जब वह थाने पर गया तो उसे भी बैठा लिया गया और बताया गया कि उसके ऊपर बकरी चोरी का आरोप है। यह भी आरोप है कि नौसाद व उसके बेटे को पुलिस ने पट्टे और लात घूंसों से मारा पीटा। बाद में उसके गांव के प्रधान उमापति तिवारी के माध्यम से पुलिस स...