फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बीते शनिवार का बकरी व्यापारी को लूटने वाले लोडर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया। इनके पास से लूट के रुपयों में 14 हजार 600 रुपये नगद, अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त लोडर बरामद किया हैं। एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। बता दें कि ललौली थाना के महना निवासी रामपाल उर्फ गट्टी एक नवंबर को अपनी बकरियां लोडर में लेकर बकरी मंडी बेरा गढ़ीवा थान हुसैनगंज गया था। बकरिया को पचास हजार में बेचा था। बकरिया बेच कर वह एक अज्ञात लोडर पर बैठ कर अपने घर जा रहा था। उस लोडर में पहले से दो व्यक्ति बैठे थे। कुछ दूरी पर जाकर लोडर सवारों ने मार पीट कर तमंचा के बल पर 50 हजार रुपया लूट लिया। आरोपियों ने उसे हाइवे में छोड़ दिया। मामले ...