महाराजगंज, मई 22 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बैदौली टोला बनरहिया में बकरी बांधने गई महिला से कुछ लोगों ने मारपीट कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम बेदौली टोला बनरहिया निवासिनी ललिता ने बताया है कि वह मंगलवार की शाम को अपने घर में बकरी बांधने गई थी। इसी बीच जमीनी विवाद को लेकर उसके पड़ोस के कुछ लोग गाली देते हुए उसे लाठी डंडा से मारा पीटा। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। उसके बाद वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...