जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के समीप बधार में नीलम देवी नामक 40 वर्षीया एक महिला की शनिवार की दोपहर करंट लगने से जान चली गई। मृत महिला उक्त गांव की हीं निवासी थीं। इस घटना से उनके परिवार के लोगों में मातम पसर गया। सदर अस्पताल में आए उनके घर की महिलाओं का रोकर बुरा हाल था। इस घटना के संबंध में उनके पुत्र शिवाजी ने बताया कि उनकी मां दोपहर में बकरी को लेकर गांव के समीप हीं खेत में एक बिजली पोल के पास बकरी बांधने गई हुई थी। वहां पर 11हजार केवीए का तार टूटकर गिरा हुआ था। उसमे बिजली प्रवाहित हो रही थी। इस दौरान करंट लग जाने से महिला छटपटाने लगी और बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना पाकर उनके परिजन एवं गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर...