रामपुर, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के गांव लाड़पुर सेमरा और धर्मपुर उत्तरी के बंद पड़े स्टोन क्रशरों में पिंजरे लगाने के बावजूद तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। खुले में तेंदुए की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर पिंजरा लगाने में लापरवाही और देरी करने का आरोप लगाया है। बीते मंगलवार की देर रात मंसूरपुर-लाड़पुर मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट तेंदुआ दिखाई दिया था। गांव निवासी सुशील कुमार दिवाकर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की स्पष्ट फुटेज दर्ज हुई थी। बुधवार को लाड़पुर सेमरा में तेंदुआ देखे जाने की सूचना देने के बाद भी जब वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्का वन दरोगा के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया था। वन विभाग के अनुसार,...