खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत कुम्हरचक्की गांव के एनएच 31 के समीप मंगलवार को बकरी को बचाने में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल देखा गया। ट्रक चालक व उपचालक सुरक्षित बताया गया। बताया गया कि खगड़िया से बेगूसराय की ओर जाने के क्रम में कुम्हरचक्की एनएच 31 के समीप ट्रक पहुंचा तो आगे एक बकरी आ गई। जिसको बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक मवेशी को ठोकर मार दी। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबाीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...