बांदा, जनवरी 21 -- फोटो01-घटना स्थल पर जांच करते तहसीलदार विकास पांडेय। पैलानी। बकरी को बचाने के चक्कर में किशोरी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव में 15 वर्षीय राधा पुत्री रामराज प्रजापति घर के बाहर बकरियां बंधी हुई थी। उन बकरियों को कमरे के अंदर राधा व उसकी बहन साधना कर रही थी। इसी दौरान एक बकरी घर के सामने बने कुएं के पास पहुंच गई। बकरी बचाने को राधा दौड़ी तो पैर फिसल जाने के चक्कर में राधा कुएं पर गिर गई। जब बहन ने यह देखा तो आवाज देकर मां और पिता को बताया। मोहल्ले को जानकारी होने के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व तहसीलदार विकास पांडेय ने मौके में पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलवाकर शव को बाहर निकलवाया। पिता ने थाने पर तहरीर दी है। चाचा हरिशंकर ने बताया कि राधा सात बहन थी। दो बहनों की शादी पहले...