गौरीगंज, जुलाई 31 -- कमरौली। संवाददाता घांस चरते समय कुएं में गिर गई बकरी को बचाने कुएं में कूदे दो सगे भाइयों में से बड़े भाई को सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के इंकार कर दिया। गुरुवार की अपरान्ह एक बजे थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सिंदुरवा के पूरे छिटई गांव निवासी 30 वर्षीय आमिर पुत्र अतीक अहमद के घर के सामने स्थित सूखे कुएं के पास उसकी बकरी चर रही थी। घास चरते-चरते वह कुएं में गिर गई। जिसे देख आमिर का छोटा भाई 20 वर्षीय फरहान बकरी को बचाने के चक्कर में कुएं में कूद गया। छोटा भाई को कुएं में कूदता देख बड़ा भाई आमिर भी उसके पीछे कुएं में कूद गया। कुएं में कूदने के दौरान आमिर के सिर में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्र...