जमुई, दिसम्बर 8 -- सोनो, निज संवाददाता राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-बटिया मुख्य मार्ग के औरैया गांव के पास एक बड़ी हादसा तब टल गया जब सड़क पार कर रही एक बकरी के बचाने के चक्कर मे तीन वाहन आपस मे टकरा गये, हालांकि इस सड़क दुर्घटना कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पीछे से ठोकर मारने बाले वाहनों को क्षतिग्रस्त होने की बात बताई गई है। इस दुर्घटना के बाद सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालकों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए वाहन के क्षतिपूर्ति के लिये मुआवजा के मांग के साथ काफी देर तक हंगामा करते रहे।सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने मामला को शांत कराया। व आवागमन को बहाल करबाया। बताया गया कि सड़क पर कर रही एक बकरी को बचाने के दौरान एक बेलेरो वाहन अचानक तेज ब्रेक लगा दी बेलेरो के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे पीछे बेगूसराय से देवघर जा रहे...