मुंगेर, जून 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। दिलीप धर्मशाला, पूरबसराय के समीप स्थित एक सभागार में पशुपालन विभाग की से आयोजित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। बताया कि बकरी पालन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग स्वरोजगार कर सकते हैं। योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को बकरी पालन इकाई स्थापित करने के लिए बकरियां खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि बकरी पालन के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान भी दिये जाने का प्रावधान है। प्रशिक्षण में सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डा. अशोक कुमार, व्यवस्थापक रजनी कुमारी, वार्डेन नीशु कुमार सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...