भागलपुर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निप्र। कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा मुंगेर की ओर से बकरी पालन पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से बकरी पालन के टिप्स एवं उन्नत किस्म के नस्ल की जानकारी दी। प्रशिक्षण समापन के पहले सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा ली गई। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी सुस्मिता ने कहा कि प्रशिक्षण में जो सीख चुके हैं उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते रहे। जिससे कि आपका आमदनी बढ़े और बेहतर जिंदगी जी सकें। इस अवसर पर डिप्टी पीडी आत्मा पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...