सिमडेगा, जून 25 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरखुटोली गांव निवासी हेमवती देवी बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। बताया गया कि सीमित आय, खेती बाड़ी पर निर्भरता और रोजगार के साधनों की कमी के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगहाली में जी रहा था। हेमवती देवी वर्ष 2016 में भवती समूह से जुड़ी वहां उन्होंने पहली बार सीखा कि महिलाएं मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी आर्थिक प्रगति कर सकती हैं। समूह की सदस्य होने के कारण आरएसईटीआई के माध्यम से उन्हें बकरी पालन का प्रशिक्षण मिला। इसके उपरांत हेमवती ने समूह से 20,000 रूपये का ऋण लिया। पूर्व से उनके पास पांच बकरियां थी तथा ऋण लेने के उपरांत पांच और बकरियां इन्होंने खरीदी तथा बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया। हेमवती ने बकरियों का टीकाकरण, खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस ...