नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- मोहम्मद यूनुस इन दिनों बांग्लादेश सरकार के कार्यवाहक मुखिया हैं। उन्हें यह मुकाम क्यों मिला? क्योंकि नोबेल विजेता होने के कारण देश-दुनिया में उनकी एक पहचान है और वह अमेरिका व पश्चिम के चहेते हैं। क्या आप जानते हैं कि 10 दिसंबर, 2006 को उनके साथ एक महिला को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया था? प्रख्यात बांग्ला लेखिका तस्लीमा नसरीन की मानें, तो यूनुस ने बड़ी चतुराई से सारा श्रेय अपने सिर ओढ़ लिया और तस्लीमा बेगम हाशिये पर धकेल दी गईं। तो क्या इससे तस्लीमा बेगम बांग्लादेश के इतिहास से मिट जाएंगी? नहीं! वह तो मिसाल बन चुकी हैं और लाखों बांग्लादेशी औरतें आज भी उनकी जिंदगी से प्रेरणा ले रही हैं। ढाका से करीब 330 किलोमीटर दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक जिला है चपैनवाबगंज। इसी के शिबगंज उप-जिले में तस्लीमा पैदा हुईं। माता...