अररिया, अगस्त 2 -- अररिया, संवाददत बकरी पालने वाले कृषकों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि बकरियों के टीकाकरण के लिए जिला जीविका द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जीविका की जिला समन्वयन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जीविका दीदियों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें पशु सखी के माध्यम से पशुपालन में मदद भी दी जाती है। इसके अलावा सीमांचल जीविका गोट प्रोडूसर कंपनी लीमिटेड भी अहम भूमिका निभा रही है। ऐसी परिस्थिति में जीविका दीदियों को बकरी पालन में काफी मदद मिल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी 9 प्रखंडों में जीविका और सीमांचल जीविका गोट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के समन्वय से बकरियों के लिए ईटी टीटी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस टीकाकरण से बकरियों को एंटरोटॉक्सिमिया (ओवरईिंटग डिजीज) व टिटनेस ज...