फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- थाना जसराा क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने लगे हुए पेड़-पौधों को खा रही बकरी को हटाना भारी पड़ा। बकरी की मालकिन ने पहले अभद्रता की तथा इसके बाद अपने मायके से पिता एवं भाई को बुलाकर महिला पर हमला बोल दिया। थाना जसराना के गांव धुआंपुर निवासी सचिवराज का कहना है कि उसके घर के सामने फल, कंज एवं शहतूत के पेड़ लगे हैं। पड़ोस में रहने वाली सरोज की बकरी पौधों को खा रही थी। जब सचिवराज की पत्नी शीतला देवी ने बकरी को हटाया तो सरोज भी यहां पर पहुंच गई तथा गालियां देते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिया। विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए शीतला देवी शांत रही। आरोप है कि इसके बाद सरोज ने मैनपुरी से अपने पिता एवं भाई को बुला लिया तथा शीतला देवी के घर पर हमला बोल दिया। शीतला देवी एवं उनकी बेटी कीर्ती एवं सोनी के साथ मारपीट की। ग्रामीणों ...