गुमला, मई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के कोकावल गांव में बकरी चोरी की नीयत से घुसे छत्तीसगढ़ के चार चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों को खदेड़ कर जंगल में पकड़ा और जमकर लाठियों से धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल कुशवाहा (सीतापुर), गोलुआ खान (बगीचा,जशपुर), पुस्तक दास (सीतापुर) और गोलू खान (अंबिकापुर) शामिल हैं। सभी चोरी के लिए सीजी-13जेड-9112 नंबर की कार में सवार होकर डुमरी क्षेत्र पहुंचे थे। चोरी की भनक लगने पर मुखिया डेविड मिंज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने नवाडीह चौक पर बैरिकेडिंग की, लेकिन चोर रास्ता बदल कर जंगल की ओर भाग निकले। ग्रामीणों के सहयोग से चारों को पकड़ लिया गया। मारपीट में तीन चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पहले उन्हें सीएचसी डुमरी और फिर बेहतर...