बांका, अगस्त 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में रविवार को बकरी चोरों को पकड़ने गई डायल 112 की पुलिस पर बकरी चोरों ने ही हमला कर दिया। साथ ही पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में एक दारोगा समेत चार पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सोमवार को शोभानपुर गांव की पारो देवी की खस्सी गांव के ही जयकांत दास एवं सूरज दास ने चोरी कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर पारो देवी अपनी पुत्री रूपा देवी के साथ शिकायत करने उनके घर गईं तो उन लोगों ने मां-बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीडि़ता ने महिला ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। रविवार को घटना की जांच के लिए डायल 112 की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जांच कर ही रही थी कि उक्त दोनों आ...