सासाराम, मई 3 -- दिनारा, एक संवाददाता। भानस थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में दो पक्षों के विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से दस व्यक्ति जख्मी हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में कराया गया। इस घटना को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि बकरी चोरी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद एवं मारपीट की घटना हुई है। जिसमें प्रथम पक्ष धनपुरा गांव निवासी स्व. मुराली पासवान के पुत्र उपेंद्र कुमार पासवान एवं द्वितीय पक्ष के अर्जुन राम के लिखित आवेदन पर कुल दस लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों में उपेंद्र कुमार पासवान, ललन राम, बबन पासवान, शिवम कुमार पासवान, उमेश पासवान, अजय पासवान, ...