प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- लालगंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम से बुधवार रात इलाके के जगन्नाथपुर में हुई मुठभेड़ में बकरी चोरी का एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दो तमंचे, बकरी बिक्री के 4300 रुपये बरामद करने के बाद पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेज दिया। लालगंज के पूरेवीरबल, सांगीपुर के चौधरी का पुरवा में बकरी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। कोतवाल नीरज कुमार यादव बुधवार रात स्पेशल टीम के साथ इलाके के जगन्नाथपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आए दो लोगों को रोका तो वे पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ...