पूर्णिया, मई 26 -- रूपौली, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के बसगढ़ा गांव में बाइक से बकरी चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चोरी की बकरी के साथ उसे सुपुर्द कर दिया। वही उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ाए गए व्यक्ति की पहचान कटिहार जिला के पोठिया थाना अंतर्गत भंगहा गांव के राहुल कुमार के रूप में हुई है। बकरी और बाइक बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने आझोकोपा, चपहरी और बसगढ़ा गांव में भी बकरी चोरी करने की बात स्वीकार की है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...