साहिबगंज, जुलाई 24 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के हड़वाड़ीह गांव में मंगलवार की देर रात एक बकरी चोर को पकड़ कर बरहेट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरहेट बाजार की ओर से सफेद रंग की एक अपाची बाइक में दो व्यक्ति एक खस्सी लेकर भाग रहा था । तीन मोहानी बैठे कुछ लोगों को शक हुआ और पीछा किया। बाइक सवार लोग पीछा करते देख गाड़ी की स्पीड बढ़ा दिया और दुमका-साहिबगंज स्टेट हाइवे से इधर उधर की ग्रामीण सड़क में छुपने का प्रयास कर रहा था । काफी मशक्कत के बाद हड़वाड़ीह गांव के संथाली टोला में लोगों ने बाइक सवार लोगों को दबोच लिया। इस दौरान बाइक चालक पकड़ा गया,लेकिन दूसरा व्यक्ति बाइक से उतर कर भाग गया । ग्रामीणों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। उधर, बरहेट थाना पुलिस को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी । घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना के एएसआई...