गोरखपुर, अगस्त 9 -- चिलुआताल। क्षेत्र के एक गांव में सड़क के किनारे चर रही बकरी को लेकर भाग रहे बाइक सवारों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। आरोपितों को गांव वालों ने पुलिस को सुपुर्दकर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फत्तेपुर निवासी रामदरश ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक चाय की दुकान के साथ ही बकरी पालन करता है। आठ अगस्त की शाम सात बजे बाइक सवार तीन युवक एक बकरी लेकर भागने लगे। भागने समय सक युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित की पहचान गुलरिहा के हीरागंज निवासी जुनैद के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...