प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक से बकरी चुराकर भाग रहे युवकों को देख परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें पकड़कर पीटा। पुलिस पहुंची तो उसके हवाले कर दिया, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बकरी बरामद कर बाइक सीज कर दी। आरोपियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। मामले को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। नगर पंचायत के महुवातर समापुर रजनपुर मोहल्ला निवासी योगेंद्र कुमार पटेल की बकरी सोमवार शाम घर के सामने चर रही थी। तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और बकरी चुराकर भागने लगे। एक युवक बाइक चला रहा था दूसरी बकरी को पकड़कर बैठा था। तभी योगेन्द्र की बेटी की नजर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए दौड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े यूपी-112 को फोन किया। इसी बीच योगेन्द्र का बेटा ई-रिक्शा लेकर ...