सीतापुर, नवम्बर 13 -- इमलिया सुल्तापुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर, महोली व संदना में एक माह से जंगली जानवरों का आतंक है। तीन चार दिन से कहीं भी जंगली जानवर के पगचिन्ह न देखे जाने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। लोगों को लगा कहि शायद जानवर दूर चले गए हैं। गुरुवार को इमलिया सुल्तानपुर के रामपुर नयागांव में सियार ने महिला पर हमला बोल दिया। सियार ने महिला की नाक और हाथ नोच लिया। चीख पुकार पर आसपास के लोगों के जुटने पर सियार महिला को छोड़कर भाग गया। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सियार के हमले से लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं। इमलिया सुल्तानपुर के रामपुर नयागांव निवासी ललिता गुरुवार सुबह घर से कुछ दूर बकरियां चराने गई थी। तभी सियार ने बकरी पर हमला कर दिया। बकरी पर हमला देख ललिता शोर मचाते ह...