महाराजगंज, नवम्बर 21 -- पनियरा (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बकरी चरा छह वर्षीया बालिका के साथ बाइक सवार एक युवक ने हैवानियत की। साथी के साथ पहुंचे युवक ने बाइक रोक दी और बालिका के साथ दुष्कर्म करने लगा। उसका साथी बाइक स्टार्ट कर उसी पर बैठा रहा। बालिका के शोर मचाने पर उसकी बड़ी बहन पहुंची तो दोनों बाइक लेकर फरार हो गए। जख्बी बालिका को परिजनों ने पनियरा सीएचसी पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। बालिका का बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। बालिका अपनी बड़ी बहन के साथ पनियरा क्षेत्र स्थित एक गांव में ननिहाल में रह रही थी। बुधवार की शाम बालिका और उसकी बड़ी बहन गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास बकरी चराने गई थी। बड़ी बहन बकरियों को छोटी बहन के भरोसे छोड़कर जलौनी की लकड़ी बीनने चली गई। छ...