बस्ती, मई 15 -- बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के मुनियांव गांव में घर में घुसकर मारपीट की घटना में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी गांव के अंबर पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि विपक्षी उनके घर के पास बकरी चरा रहे थे। मना करने पर एकराय होकर अपशब्द कहते हुए घर में घुसकर मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि मनिकौरा निवासी आयूब, असहाब, अफजल, जावेद, मोतीन और फारूख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...