संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लहुरादेवा गांव निवासी आरती पत्नी प्रकाश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में लिखा गया है कि उनके गांव के महेंद्र पुत्र काशी हमें बकरी चराने से अकारण मना करने लगे। जब मैंने इनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है जो आप सब लोग चराने से मना कर रहे है। इस पर वे और आग बबूला हो गए। गाली देने लगे। इतने में आवाज सुनकर गांव के कुंदन पुत्र महेंद्र व काशी पुत्र स्वगीय रामफेर आ गए। वे लोग हमे मारने-पीटने लगे। किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागी। इसके बाद भी वे सब हमें जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...