आरा, जनवरी 29 -- -भोजपुर के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के नोनार गांव की घटना -26 जनवरी को निकले युवक का बुधवार की सुबह मिला शव -शव का पोस्टमार्टम करा मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के नोनार गांव में लापता युवक का चौथे दिन शव बरामद हुआ। शव बुधवार की सुबह गांव स्थित एक कुएं से मिला। मृतक नोनार गांव निवासी सुरेश राम का 38 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राम था।‌ उसके चेहरे, हाथ और गले का चमड़ा उखड़ा हुआ है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कारणों की छानबीन में जुटी है। उसके चाचा राजेश राम ने बताया कि सत्येंद्र 26 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे बकरी चराने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की गयी। हालांकि कुछ पता...