गोरखपुर, अप्रैल 28 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में तीन मनबढ़ों ने बकरी चराने गई महिला से अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़े और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास तीन बकरियां हैं। शाम पांच बजे बकरियां चराने जा रही थी। रास्ते में गांव का संतोष आया और कहने लगा तुम्हारी बकरी हमारी चरी चर ली है। गलत नियति से हाथ पकड़ कर जबरन खींच कर चरी में ले जाने लगा। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए और मारने लगा। वह शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। शोर मचाने पर गांव के लोग आ गये। शाम को घर पर संतोष, प्रकाश, सूरज भद्दी-भद्दी गालियां देत...