गंगापार, अगस्त 17 -- बकरी चराने गया युवक फिसलकर तालाब के गहरे पानी में गिर गया। तैरना न जानने के कारण युवक डूबने लगा, जब तक आस पास के लोग युवक को निकालने तालाब में पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा। मांडा थाना क्षेत्र के परोहनी गांव निवासी शुकरु गौड़ का बेटा 30 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद गौड़ रविवार दोपहर बाद गांव के तालाब के किनारे अपनी बकरियां चरा रहा था। अपराह्न लगभग तीन बजे एक बकरी तालाब के पानी की ओर जाने लगी। बकरी को तालाब से दूर करने के चक्कर में युवक भी तालाब के भीटे पर गया। तालाब के भीटे की चिकनी मिट्टी में फिसलकर युवक भी तालाब में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक तैरना नहीं जानता था। तालाब के गहरे पानी ...