हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 29 -- यूपी के मैनपुरी में दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई में बकरी चराने गए किशोर की गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के समय भाई भी पास के खेत में था। वारदात के पीछे रंजिश की आशंका है। हालांकि घरवालों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। ग्राम जरामई निवासी 16 वर्षीय शिवा पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह भाई के साथ शुक्रवार को बकरी चराने खेतों पर गया था। जहां कुछ लोगों ने घात लगाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किए गए। इससे किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ दूर मौजूद भाई की सूचना पर ग्रामीण और घरवाले कुछ देर में पहुंच गए। सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा दन्नाहार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई और परिजनों से बात की। एसपी ने दन्नाहार पुलिस को मामले की निष्पक्ष ज...