बांदा, जून 13 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बकरी चराने गए दो बुजुर्ग चरवाहों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने लू से मौत की आशंक जताई है। दोनों के घरवालों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव निवासी 70 वर्षीय सीताराम पाल और इसी गांव के 71 वर्षीय छन्नू वर्मा गुरुवार सुबह बकरी चराने खेत गए थे। दोपहर में लगभग एक बजे छन्नू वर्मा चक्कर आने के साथ बेहोश हो गया। साथ रहे शिवविलास यादव ने यह देखा तो परिजनों को फोन कर सूचना। परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर परिजन घर ले आये। शुक्रवार दोपहर घर पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सीताराम पाल जब देर शाम तक घर नही लौटा, परिजनों ने तलाश शुरू की। बड़े बेटे प्रभुदयाल को रात करीब नौ बजे केन नदी किनारे स्थित लहुरेटी...