फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र में बकरी चराने जंगल में गई वृद्ध महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। देर रात में शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। नगला खंगर के गांव मढ़ई की ठार निवासी 85 वर्षीय बिजरानी शुक्रवार दोपहर नित्य की तरह बकरी चराने घर से जंगल की तरफ गई थी। वह बकरी चराकर देर शाम तक घर वापस नहीं आई। इस पर उनके परिजन चिंतित हो गए तथा उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने भी वृद्ध महिला को खोजना शुरू कर दिया। देर रात गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित जंगल से वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। वृद्धा की हत्या के संबंध में जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा शव को देख हैरत में पड़ गए। वृद्धा की हत्या...