बगहा, अप्रैल 23 -- बगहा। सेमरा थाना के महुअर गांव में सात वर्षीय अनिशा कुमारी की मौत सर्प दंश से हो गई। वह पास के सरेह में बकरी चराने गई थी। परिजनों द्वारा बच्ची को अचेत अवस्था में इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया। डॉ. विनय कुमार ने बताया की जिस समय बच्ची को लाया गया वह पहले ही दम तोड चुकी थी। बच्ची के मृत होने की बात सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा। परिजन शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये अपने साथ लेते गये। परिजनों ने बच्ची मंगलवार शाम घर से बकरी चराने गांव के सरेह में गई थी। जहां उसे सांप ने डंस लिया। उसके बाद परिजनों द्वारा रत्नपुरवा मिशन अस्पताल में उसकी इलाज के साथ झाड़ फूंक कराई गई । सुधार नहीं हुआ तो स्थानीयस्तर पर इलाज का भी प्रयास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...