औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- ओबरा थाना क्षेत्र के सोनहुली गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्त सुदामा पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बकरी चराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घटना के बाद दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...