औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- ओबरा थाना क्षेत्र के सोनहुली गांव में खेत में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में प्रथम पक्ष से राम सुभग पासवान तथा दूसरे पक्ष से नंदलाल राम, अनु कुमारी और हीरालाल राम शामिल हैं। सभी के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई। घटना की जानकारी के अनुसार एक पक्ष की बकरी दूसरे पक्ष के खेत में चली गई थी। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में दोनों ओर के लोग घायल हो गए। ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में बकरी चराने को लेकर विवा...