बदायूं, नवम्बर 26 -- मूसाझाग। जंगल में बकरी चरा रहे युवक पर कुल्हाड़ी से हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रुखड़खौला के रहने वाले उमेश बकरी चरा रहा था, तभी गांव का पान सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आवाज देकर बुलाने लगा। पास आते ही उसने गाली-गलौज करते हुए उमेश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर राहगीर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उमेश ने थाने में पान सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...